क्षेत्रीयहमीरपुर

बाइक की टक्कर से घायल किसान की इलाज के दौरान हुई मौत

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के गोहाण्ड कस्बे में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दूसरी बाइक सवार किसान घायल हो गया था। झांसी में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने बाइक चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

 

यह भी पढ़ें – फोन पर युवक ने कही ऐसी बात, सुनते ही लड़की ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 

गोहाण्ड कस्बा निवासी बृजेंद्र सिंह (43) पुत्र शिवपाल शुक्रवार शाम बाइक से घर जा रहे थे। गोहाण्ड ब्लाक गेट के पास सामने से आ रही बाइक की टक्कर से घायल हो गए। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया। शनिवार रात झांसी में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक अपने भाइयों सुरेंद्र सिंह व सत्येंद्र कुमार के साथ खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मौत से मां कुसमारानी, पत्नी गायत्री देवी, पुत्र अनिकेत, पुत्री श्रेष्ठि का रो रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!