क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; जाम लगाए सपाइयों को पीटा, घसीटा, फिर लिया ज्ञापन

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Virat News Nation
Virat News Nation

मंहगाई, बेरोजगारी, बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर जनपद की सभी तहसीलों में जोरदार प्रदर्शन किया। राठ में प्रदर्शन कर रहे सपाईयों को प्रशासन ने ज्ञापन देने के लिए तहसील में नहीं घुसने दिया। आक्रोशित सपाईयों ने ब्लाक गेट के सामने मुख्य मार्ग जाम कर नारेबाजी की। पुलिस लाठी भांज सपाईयों को घसीट घसीट कर सड़क से अलग करती रही। बाद में एसडीएम के मौके पर पहुंच कर ज्ञापन लेने पर मामला शांत हुआ।

 

Virat News Nation
Virat News Nation

 

यह भी पढ़ें – किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं

 

Virat News Nation
Virat News Nation

गुरुवार को पूर्व विधायक डॉ अंबेश कुमारी, युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव, जिला सचिव मीरा यादव सहित करीब एक सैकड़ा सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सपाइयों की भीड़ देख करा स्थानीय प्रशासन ने तहसील के गेट बंद कर दिए। करीब डेढ़ घंटे तक सपा कार्यकर्ता चिलचिलाती धूप में तहसील गेट के बाहर प्रदर्शन करते रहे। सपाई 16 सूत्रीय ज्ञापन देने के लिए एसडीएम कार्यालय जाने की जिद पर अड़े थे। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने अंदर नहीं घुसने दिया। आक्रोशित सपाई ब्लाक गेट के सामने हमीरपुर रोड पर पहुंच गए। जहां सड़क पर बैठ कर रोड जाम कर दिया।

 

Virat News Nation
Virat News Nation

 

यह भी पढ़ें – टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा

 

Virat News Nation
Virat News Nation

पुलिस ने समझा बुझा कर जाम खुलवाना चाहा पर सपाई ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे। जिस पर पुलिस ने सपाईयों पर बल प्रयोग कर दिया। लाठियां फटकारने के साथ ही सपाइयों को घसीट घसीट कर सड़क से अलग किया। कार्यकर्ताओं को पिटता देख पूर्व विधायक डॉ अंबेश कुमारी विफर पड़ीं। जमकर खरीखोटी सुनाते हुए कार्यकर्ताओं को पुलिस से बचाने के लिए करीब आधा घंटे तक जूझतीं रहीं। जिला सचिव मीरा यादव भी पुलिस से जूझतीं रहीं।

 

Virat News Nation
Virat News Nation

 

यह भी पढ़ें – जो दुनियां के लिए जीता है, वह किसी एक का नहीं हो सकता, उससे कभी उम्मीद मत करो

 

Virat News Nation
Virat News Nation

सपाइयों व पुलिस के बीच हुई इस झड़प में सपा नेता डॉ मोहम्मद शमीम खान, इस्लाम शेख, सुनील सविता, ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस की पिटाई से उन्हें चोटें आईं हैं। चारों उपचार कराने के लिए सीएचसी पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान मीरा यादव, रामसजीवन यादव, अखिलेश यादव, रसीद राइन, चंद्रकांता लोधी, दानिश खान, सुलेमान अली, योगेश कुमार, दीपक यादव, इमरान खान, छात्र नेता हिमांशु यादव पुरैनी, धर्मेंद्र राजपूत, नासिर, गुलाम हसन, नरेश यादव, भगवानदास रैकवार, हकीम, प्रेमचंद्र पासवान, तेज प्रताप यादव आदि सपाई मौजूद रहे।

Virat News Nation
Virat News Nation

 

Comments are closed.

error: Content is protected !!