हमीरपुर; भारतीय किसान यूनियन ने कैंडल मार्च निकाल शहीद सैनिकों व किसानों को दी श्रद्धांजलि
नेहा वर्मा, संपादक ।
14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के लेथपोरा में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक से लदी कार टकरा दी थी। विस्फोटक से सीआरपीएफ की बस में धमाका हो गया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि 70 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में भारतीय किसान यूनियन ने हमीरपुर जनपद के जराखर गांव में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान शहीद सैनिकों के साथ ही किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को भी श्रद्धांजलि दी गई।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; पत्नी को ठुकरा कर रचाई दूसरी शादी, दो साल से दर दर न्याय मांग रही महिला
भारतीय किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते जवानों व किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। देश की रक्षा करने वाले जवानों व देश का पेट भरने वाले किसानों का पूरा राष्ट्र ऋणी है। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्रीपत सहाय की समाधि स्थल से कैंडल मार्च शुरू हुआ। गांव भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने शहीदों को नमन किया। इस दौरान भाकियू के तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश बाबू, जिला प्रभारी जगदीश मिश्रा, उपाध्यक्ष गयाप्रसाद, डाॅ धर्मजीत, कैलाश रावत, दिलीप एडवोकेट, अजय राजपूत, आशीष राजपूत, सचिन राजपूत, जगदीश पेंटर, मनीष राजपूत, विपिन राजपूत, अंकित राजपूत आदि मौजूद रहे।