क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में सर्राफा व्यापारी की दुकान में की तोड़फोड़, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

 

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में लेनदेन के विवाद में चार लोगों ने सर्राफा कारोबारी के पिता व भांजे के साथ मारपीट की। दुकान का सामान फेंकते हुए तोड़फोड़ कर दी। व्यापारी ने एक नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ राठ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

 

 

 

 

 

राठ नगर के मियांपुरा मोहल्ला निवासी विनोद कुमार सोनी सर्राफा कारोबारी हैं। कस्बे में सोने चांदी के आभूषणों की दुकान किए हैं। उन्होंने बताया की कुछ समय पहले मझगवां थाना क्षेत्र के बरेल गांव के रमाशंकर राजपूत ने उनकी दुकान से जेवरात बनवाए थे। जिसका हिसाब अभी बाकी है। हिसाब की बात कहने पर रमाशंकर टालमटोल करता रहा।

 

 

 

 

 

विनोद कुमार सोनी ने बताया 17 जुलाई को वह काम से बाहर गए थे। दुकान पर उनके पिता रामरतन सोनी व भांजा सचिन सोनी (12) बैठे थे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रमाशंकर व तीन अज्ञात लोग दुकान पर पहुंचे। आरोप है हिसाब की बात कहने पर पिता व भांजे के साथ गालीगलौच करते हुए लाठियों से मारपीट की। आरोपियों ने दुकान का समान गिराने के साथ ही कांच आदि तोड़ डाला।

 

 

 

 

 

आरोपी जमकर उत्पात मचाने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। बताया कि भांजे ने यूपी 112 नम्बर पर पुलिस सहायता के लिए फोन लगाया पर सम्पर्क नहीं हो पाया। आरोप लगाया आरोपियों ने फोन पर उन्हें जान से मारने व दुकान से उठा ले जाने की धमकी दी। कोतवाल दिनेश सिंह ने कहा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

 

You May Like This 👉

 

किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं

 

टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा

 

भावनाओं से खेलना लोगों का पसंदीदा खेल बन गया, जिसमें चैंपियन बनने की मची होड़

 

Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा

 

Motivation; जो आप का न हुआ उसे माफ कर दो औऱ लौट जाओ, कभी वापस न आने के लिए

 

आखिर पैंट उतरने के बाद क्यों पता चलता है कि आईडी फर्जी है

 

राठ जिला, रेलवे लाइन, यूनीवर्सिटी- सिर्फ झुनझुना थमा कर चले जाते हैं नेता

Leave a Reply

error: Content is protected !!