बीएनवी इंटर कालेज राठ के प्रवक्ता सुघर सिंह हुए निलंबित
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में स्थित ब्रम्हानंद इंटर कालेज का विवाद गहराता जा रहा है। कालेज के प्रवक्ता द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार करा दिया गया था। अब प्रबंध समिति ने उक्त प्रवक्ता को षड्यंत्र रचकर कालेज की छवि धूमिल करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
कालेज के प्रबंधक डॉ उमाकांत सिंह ने कहा कि प्रवक्ता सुघर सिंह ने प्रभारी प्रधानाचार्य पर रिश्वत मांगने का फर्जी आरोप लगाया। एंटी करप्शन टीम को गुमराह कर ईर्ष्या की भावना से 28 दिसंबर को प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कराया। उनके इस कार्य से विद्यालय की छवि धूमिल हुई है।
प्रबंधक डॉ उमाकांत सिंह ने कहा कि उक्त तिथि में आकस्मिक अवकाश पर होने के बावजूद षड़यंत्र के तहत उन्होंने विद्यालय पहुंच कर कार्रवाई कराई। उन्होंने कहा कि विद्यालय विरोधी क्रियाकलापों व संस्थान के प्रति षड़यंत्र रचने के कारण 29 दिसंबर को प्रबंध समिति की बैठक में सर्वसम्मति से सुघर सिंह को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं अभी निलंबित किये गए प्रवक्ता का मीडिया में कोई जवाब नहीं आया है।