क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में ईंट के चट्टे से टकराकर बाइक सवार की हुई मौत

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर रोड पर गहरा चौकी के पास अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे ईंट के चट्टे से टकरा गई। सिर व चेहरे में चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। मृतक हेलमेट नहीं पहने था। युवक की मौत पर परिवार मच गया।

 

 

 

राठ क्षेत्र के जखेड़ी गांव निवासी श्यामरानी ने बताया कि उनके भतीजे रामहेत (26) कुछ समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित था। सोमवार को परिजन उपचार के लिए ग्वालियर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी रामहेत बाइक लेकर राठ की ओर निकल गया।

 

 

 

गहरा चौकी के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ईंट के चट्टे से टकरा गई। ईंटों में सिर टकराने पर वह गंभीर रूप से घायल हुआ। सूचना पर पहुंचे 108 एंबुलेंसकर्मी सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाईयों में मंझला व अविवाहित था। माता पिता की करीब 15 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता था।

error: Content is protected !!