क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में आटो दुर्घटना में दूसरी मौत; झांसी में उपचार के दौरान चालक ने भी तोड़ा दम

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ झांसी मार्ग पर आटो पलटने से घायल हुए चालक की झांसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक चालक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। जिसकी मौत से पत्नी व मासूम बच्चे अनाथ हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

 

 

 

 

 

राठ नगर के फरसौलियाना मोहल्ला निवासी असद अहमद ने बताया उनके छोटे भाई राशिद अहमद (33) आटो चालक थे। बुधवार दोपहर आटो लेकर पनवाड़ी की ओर जा रहे थे। कैंथा गांव के पास सड़क पर अचानक नीलगाय आने से आटो टकराकर पलट गया। आटो सवार महोबकंठ थाने के रिवई गांव निवासी धनीराम प्रजापति (52) की मौके पर मौत हो गई थी।

 

 

 

 

 

 

दुर्घटना में आटो चालक राशिद अहमद, पनवाड़ी थाने के नौगांव निवासी बंशूलाल (90) व मसूदपुरा गांव के भूपेंद्र कुमार (16) गंभीर रूप से घायल हुए थे। तीनों को सीएचसी से मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया था। असद ने बताया रात में झांसी में उपचार के दौरान राशिद की भी मौत हो गई। आटो चालक की मौत से पत्नी शबीना, पुत्री रिजा (3) व तीन माह के पुत्र का सहारा छिन गया। कोतवाल विनोद कुमार राय ने कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

 

You May Like This 👉

 

राठ में सवारियों से भरा ऑटो पलटने से एक कि मौत, तीन की हालत गम्भीर

 

वाट्सएप पर भेजी लिंक क्लिक करते ही खाते से गायब हुई लाखों की नगदी

 

मामूली विवाद में बहा रिश्तों का खून, बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से किया हमला

 

राठ सीएचसी में सुविधा शुल्क मांगने पर स्टाफ नर्स व तीमारदारों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक

 

राठ में अनियंत्रित बस नहर में पलटने से मचा हड़कंप

 

हमीरपुर में वृद्ध दम्पति पर टूटा बारिश का कहर, मकान ढहने से मलवे में दबकर दोनों की मौत

 

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 58वां स्थापना दिवस, एकजुटता का संदेश दिया

 

इटैलिया बाजा गांव के प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, बालबाल बचे

 

Motivation; जो आप का न हुआ उसे माफ कर दो औऱ लौट जाओ, कभी वापस न आने के लिए

Leave a Reply

error: Content is protected !!