क्षेत्रीयहमीरपुर

गहनों की बरामदगी की मांग पर चौथे दिन भी अनशन पर डटा परिवार

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ में हुई लाखों की चोरी मामले में खुलासे के बावजूद जेवरात बरामद नहीं हुए। जिससे आहत पीड़ित परिवार चार दिन से तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठा है। अधिवक्ता संघ ने परिवार को समर्थन की घोषणा की है। पहली मई से क्रमिक अनशन आमरण अनशन में बदल जाएगा।

 

 

 

 

राठ नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी शिक्षक रमेशचंद्र महान के घर में 26 जनवरी को लाखों की चोरी हुई थी। उनकी पत्नी उमा महान ने बताया कि चोर करीब 11 लाख रूपये कीमत के सोने चोदी के जेवरात ले गए थे। पुलिस ने खुलासा कर चांदी के कुछ जेवरात बरामद कर लिए। चोर गिरफ्तार होने के बावजूद सोने के जेवरात नहीं मिले हैं।

 

 

 

जेवरात बरामदगी की मांग पर उमा महान चार दिन से परिवार सहित तहसील में क्रमिक अनशन पर बैठीं हैं। बताया कि पहली मई से आमरण अनशन करेंगीं। इस दौरान अनशन स्थल पर सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यपाल यादव, कामता राजपूत, जयकरन राजपूत, अजय राजपूत, डॉ आशा राजपूत, रामप्रकाश, शिवदेवी, रामवती, मदनपाल, मुरलीधर, शिवकुमार सिंह, राजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

 

you May Like This 👇

 

भावनाओं से खेलना लोगों का पसंदीदा खेल बन गया, जिसमें चैंपियन बनने की मची होड़

 

किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं

 

 

टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा

 

 

Motivation; जो आप का न हुआ उसे माफ कर दो औऱ लौट जाओ, कभी वापस न आने के लिए

 

Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा

 

error: Content is protected !!