हमीरपुर; पशुबाड़े से भेड़ें हुई चोरी, वृद्ध दंपति के भरण पोषण का सहारा छिना
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र में पशु चोरों की चहलकदमी बढ़ गयी है। चिल्ली गांव में चोरों ने पशुबाड़े में बंधी 13 भेड़ें चोरी कर लीं। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले चोरों ने लींगा गांव में दो दुधारू भैंसें चोरी कर लीं थीं।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; चोरों ने 54 हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात किये पार
चिल्ली गांव निवासी बाकर शाह पुत्र रज्जन ने बताया कि वह भेड़ पालन कर अपना गुजारा चलाते हैं। उनके बच्चे बाहर शहरों में मजदूरी करने गए हैं। गांव के समीप पशुबाड़े में भेड़ें बंधीं रहतीं हैं। वहीं वह व उनकी पत्नी इमरत भी रहतीं हैं। सुरक्षा के लिए बाड़े के चारों ओर झांकर लगाए हैं। बुधवार रात पशुबाड़े में पति पत्नी सो रहे थे। देर रात झांकर का गेट अलग कर चोर बाड़े में घुस गए। जहां 26 भेड़ों में से 13 भेड़ चोरी कर लीं। सुबह जागने पर भेड़ें गायब देख वृद्ध दंपति के होश उड़ गए।