उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ से संदिग्ध परिस्थितियों में अपहृत युवक की लाठियों से पीट कर हत्या, जंगल में फेंका शव

Spread the love

“तीन दिन पहले बाइक सवारों ने घर के पास से किया था अगवा, मांग रहे थे 3 लाख रुपये की फिरौती’

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Youth kidnapped from Rath under suspicious circumstances, dead body found in forest
Youth kidnapped from Rath under suspicious circumstances, dead body found in forest

 

हमीरपुर जनपद में राठ नगर से तीन दिन पूर्व अपहृत हुए युवक का शव मझगवां थाना क्षेत्र में गोहानी गांव के जंगल से बरामद हुआ। शव पर निशान देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी लाठियों से पीट पीट कर हत्या की गई है। अपहर्ता तीन लाख की फिरौती मांग रहे थे। डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट टीम के साथ एसपी शुभम पटेल व सीओ भास्कर वर्मा ने घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतक के दादा ने चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

 

 

 

 

 

Youth kidnapped from Rath under suspicious circumstances, dead body found in forest
Youth kidnapped from Rath under suspicious circumstances, dead body found in forest

फोन पर सुनाई देतीं थीं पुत्र की चीखें

राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला चरखारी रोड निवासी श्रीदेवी ने बताया मंगलवार दोपहर उनका पुत्र सर्वेश कुमार (19) घर के बाहर पुलिया के पास खड़ा था। तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने आंखों पर पट्टी बांध कर अगवा कर लिया। बुधवार सुबह अंजान नंबर से फोन आया। फोन पर सर्वेश ने बताया कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया है। अपहर्ता तीन लाख की फिरौती मांग रहे हैं। बताया आरोपी उनके पुत्र के साथ बुरी तरह से मारपीट करते थे। फोन पर पुत्र की चीखें सुनाई देतीं थीं।

 

 

 

 

 

Youth kidnapped from Rath under suspicious circumstances, dead body found in forest
Youth kidnapped from Rath under suspicious circumstances, dead body found in forest

जंगल में पुराने मंदिर के पास मिली लाश

दादा जगमोहन सिंह ने फिरौती का फोन आने पर तुरंत थाने में सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस की। सही लोकेशन न मिलने पर पुलिस अंदाजे में खोजबीन करती रही। उन्होंने किसी तरह फिरोती देने के लिए रकम भी जुटा ली। गुरुवार सुबह मझगवां थाने के गोहानी गांव के जंगल में शंकरशाला मंदिर के पास चरवाहों ने युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता राजेश अहिरवार ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मौत पर मां श्रीदेवी, दादी कौशल्या व छोटे भाई दीपक का रो रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

 

 

Youth kidnapped from Rath under suspicious circumstances, dead body found in forest
Youth kidnapped from Rath under suspicious circumstances, dead body found in forest

चार के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा

सर्वेश की हत्या मामले में मृतक के दादा जगमोहन की तहरीर पर कोतवाली में मझगवां थाने के कुल्हैंड़ा गांव निवासी आलोक, गोहानी गांव के भानसिंह उर्फ किल्टा, प्रवेंद्र व चिकासी थाने के बंगरा गांव निवासी जितेंद्र के खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण व हत्या करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं मृतक के पिता राजेश अहिरवार ने बताया कि उनका मृतक पुत्र जुए में बड़ी रकम हार गया था। आशंका जताई कि रकम न मिलने पर दबंगों ने उसके पुत्र को अगवा कर हत्या की है। मृतक पर अपने चार साथियों के साथ लाखों की चोरी का भी आरोप है। जिसमें वह एक माह जेल में रहकर आया था।

 

You may also like this 👉

 

राठ का सर्वेश अपहरण कांड; चोरी के माल के बंटवारे में हुए विवाद पर साथियों ने अगवा कर की थी हत्या

 

राठ में नागराज का कहर, सर्प दंश से महिला व दिव्यांग व्यक्ति की मौत

 

लड़की गिड़गिड़ाती रही मुझे छोड़ दो, हैवानों ने निर्वस्त्र कर पीटा फिर वीडियो बना वायरल कर दिया

 

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव; नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

 

पापा वह लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे, में आत्महत्या करने जा रहा

One thought on “राठ से संदिग्ध परिस्थितियों में अपहृत युवक की लाठियों से पीट कर हत्या, जंगल में फेंका शव

  • I’m really inspired along with your writing abilities and also with the
    format to your weblog. Is that this a paid theme or did you modify it yourself?

    Either way stay up the excellent high quality writing, it is
    uncommon to look a nice weblog like this one today.
    Fiverr Affiliate!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!