UP Block Pramukh chunav; हमीरपुर में अंत तक जूझते रहे सपाई, एक सीट फतह की
नेहा वर्मा, संपादक ।
ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान हमीरपुर जनपद में समाजवादी पार्टी सत्ताधारी दल भाजपा से जूझती रही। सात सीटों में से दो पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। वहीं पांच सीटों के लिए मतदान कराया गया। तमाम जद्दोजहद के बाद सपा एक सीट पाने में कामयाब रही। भरुआ सुमेरपुर में 84 बीडीसी में से 82 ने वोट डाले। जिसमे सपा प्रत्याशी जयनारायण यादव 37 वोट पाकर विजयी रहे। जबकि भाजपा की ज्योति सिंह को 27 वोट मिले।
यह भी पढ़ें- UP Block Pramukh chunav; हमीरपुर के सात विकासखण्ड में छह पर भाजपा का कब्जा, एक पर सपा का परचम
पांच क्षेत्र पंचायत सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे थे। जिसमें राठ से कल्पना वर्मा, गोहांड से करन सिंह, सरीला में नीता यादव, कुरारा में संजय यादव व भरुआ सुमेरपुर में जयनारायण यादव ने चुनाव लड़ा। इन पांच सीटों में समाजवादी पार्टी इकलौती सीट भरुआ सुमेरपुर पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इस सीट पर हुए काफी विवाद व मारपीट के बावजूद सपा प्रत्याशी व पूर्व ब्लाक प्रमुख जयनारायण यादव जीत दर्ज कराने में कामयाब रहे। उन्होंने भाजपा प्रत्यासी ज्योति सिंह को 10 मतों से शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें- राठ ब्लॉक प्रमुख चुनाव; सत्तारूढ़ भाजपा के सामने सपा ने ठोकी ताल
मतदान के दौरान सपा की पूर्व विधायक डॉ अम्बेश कुमारी, पूर्व विधायक रामाधार सिंह लोधी, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र यादव, सपा की जिला सचिव मीरा यादव, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष दानिश खान, युवजन सभा के जिला महासचिव अखिलेश यादव, सपा जिला सचिव डॉ मोहम्मद शमीम खान, नगर अध्यक्ष राठ रसीद राइन, दीपक यादव, अवधेश प्रताप यादव, सुनील कुमार सविता, फिरोज खान आदि सपाई डटे रहे।