क्षेत्रीयहमीरपुर

नौकरी के लालच में ठगी का शिकार हुआ बेरोजगार युवक

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ में बेरोजगारी झेल रहे युवक को ठग ने अपना शिकार बना लिया। नौकरी दिलाने का लालच देकर उससे 60 हजार रुपये ले लिए। साल भर इंतजार के बावजूद युवक को न नौकरी मिली न ही उसके रुपये वापस मिले। ठगी का एहसास होने पर युवक ने कोतवाली में ठग के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

 

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव निवासी सुगंध कुमार पुत्र स्वामीदीन ने बताया कि बेरोजगार हैं। एक साल पहले पठानपुरा मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने नौकरी का झांसा देकर उनसे 60 हजार रुपये ले लिए। एक साल बाद भी उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली। आरोपी उनके रुपये भी वापस नहीं कर रहा है। मांगने पर खुद व दूसरों से गालीगलौज करा मारपीट की धमकी देता है। गरीबी व बीमारी से जूझने के चलते वह काफी परेशान हैं।

 

 

 

इसी प्रकार मझगवां थाने के खिरिया गांव निवासी रविंद्र कुमार पुत्र दयाराम ने बताया कि मित्र ने दो कैमरे खरीद कर उन्हें बुकिंग के लिए दिए थे। 17 जनवरी को एक फोटो स्टूडियो संचालक को उन्होंने दोनों कैमरे एक दिन के लिए किराए पर दिए थे। अब स्टूडियो संचालक कैमरे वापस नहीं कर रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।

error: Content is protected !!