राठ; मारपीट मामले में न्याय न मिलने पर युवक ने की आत्महत्या, लापरवाह दरोगा हुए लाइन हाजिर
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में मारपीट के एक मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि गयी। जिस कारण बुलंद हौसले के साथ आरोपी पीड़ित युवक को धमकाने लगे। आहत होकर उसने बिजली के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त मामले में मृतक की पत्नी ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं लापरवाही करने वाले दरोगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर; आखिर कौन हैं वह मंत्री, जिसके लिए सुसाइड नोट लिख कर फांसी पर झूल गया युवक
राठ नगर के बुधौलियाना मोहल्ला निवासी सुशील कुमार उर्फ टिंकू सोनी (40) ने शनिवार शाम अपने घर में बिजली के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी मंजू सोनी ने बताया कि एक सप्ताह उनके पति का पड़ोसी बृजनंदन आदि से नाली को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर पड़ोसियों ने लाठियों से मारपीट कर घायल कर दिया था। कोतवाली में तहरीर देने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंजू का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर आरोपी ताने दे रहे थे।
यह भी पढ़ें – राठ पुलिस ने 72 घंटे में किया व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा, तीन चोर माल सहित गिरफ्तार
पड़ोसियों के ताने सहन न होने पर सुशील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंजू ने बताया कि मौत से पहले सुशील एक सुसाइड नोट छोड़ गए हैं। जिसमें पड़ोसियों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इंस्पेक्टर राजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मृतक की पत्नी मंजू की तहरीर पर बुधौलियाना निवासी बृजनंदन, फुल्ली व प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर; खेत से आम तोड़ कर लौट रहा था वृद्ध, बाइक की टक्कर से हुई मौत
अपने सुसाइड लेटर में सुशील ने पुलिस पर भी आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि थाने में रिपोर्ट करने के बाद भी उनके साथ कोई इंसाफ नहीं हुआ। उनकी पत्नी मंजू का कहना है कि पुलिस में सूचना देने पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच हल्का इंचार्ज अमर सिंह के पास थी। आरोप लगाया कि हल्का इंचार्ज ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। कोतवाल ने बताया कि लापरवाही बरतने पर हल्का इंचार्ज अमर सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।