भतीजी से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने चाचा को मारपीट कर किया लहुलुहान
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में कोचिंग पढ़ने के बाद अपनी मौसी के घर जा रही 9वीं की छात्रा से शोहदों ने रास्ते में छेड़खानी की। बचाने पहुंचे छात्रा के चाचा को मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दो आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली ले गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं पुलिस ने छेड़छाड़ की घटना से इनकार किया है।
राठ नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी भतीजी कक्षा 9 की छात्रा हैं। गुरुवार शाम कोचिंग पढ़ने के बाद त्योहार मनाने अपनी मौसी के यहां जा रहीं थीं। नहर बाइपास पर चार युवकों ने उनके साथ छेड़खानी की। शोर सुनकर पहुंचे छात्रा के चाचा ने शोहदों के साथ मारपीट कर दी। लड़की के चाचा से मार खाने के बाद शोहदे उस वक्त तो मौके से चले गए।
आरोप है कि कुछ देर बाद पहुंचे एक दर्जन युवकों ने उन्हें बैल्टों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दो आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली ले गई। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि शराब के नशे में मारपीट हुई है। दो आरोपियों को पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है।