मकान में आग लगने से बेटी के ब्याह का दहेज जला, 12 दिन बाद आनी है बरात
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : मझगवां थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में एक मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर में रखा बेटी का दहेज सहित टेंट का सामान जल गया। पीड़ित ने करीब डेढ़ लाख का नुकसान बताया है। 13 दिन बाद बेटी की बरात आनी है। राजस्व कर्मियों ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया है।
यह भी पढ़ें राठ में मोबाइल चलाते समय गश खाकर गिरा युवक और हो गयी मौत
इटौरा गांव निवासी जागेश्वर लोधी ने बताया कि वह खेती के साथ ही घर में टेंट हाउस किए हैं। रविवार शाम बिजली के शार्ट सर्किट से उनके मकान में आग लग गई। वहां रखे टेंट हाउस के सामान ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते सभी सामान धू धू कर जलने लगा। पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें राठ में आधार अपडेट कराना नहीं आसान, सता रहा सरकारी योजनाओं से वंचित होने का डर
जागेश्वर ने बताया कि 2 फरवरी को उनकी बेटी आरती की शादी है। घटना के समय वह शादी के कार्ड बांटने गए थे। बताया आग से शादी के लिए रखा कुछ दहेज का सामान, टेंट पंडाल के गद्दा, रजाई, फ्रिज, टीवी आदि सामान जल गया। जिससे उन्हें डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया।