क्षेत्रीयहमीरपुर

वृद्ध किसान के शव को झाड़ियों में फेकने का प्रयास कर रहे थे युवक, मौके पर पकड़े गए

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा संपादक ।

 

 

 

“परिजनों का आरोप है कि बाइक सवार तीन युवक वृद्ध किसान के शव को झाड़ियों में छिपाने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया।”

An old farmer died in a bike accident, three were caught while trying to throw the body in the bushes
राठ सीएचसी में घटना की जानकारी देते मृतक किसान के परिजन। विराट न्यूज

Hamirpur News : राठ-पनवाड़ी मार्ग पर खेत से लौट रहे वृद्ध किसान को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाइक सवार शव को झाड़ियों में फेंक रहे थे तभी ग्रामीणों ने तीनों बाइक सवारों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

 

 

यह भी पढ़ें  PM Awas Yojana 2025: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन लिंक

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी गढ़ी गांव निवासी प्रेम सिंह राजपूत ने बताया कि उनके खेत में गन्ने की पिराई चल रही है। सोमवार सुबह पिता रामसेवक राजपूत (85) खेत से पैदल घर लौट रहे थे। पनवाड़ी मुख्य मार्ग पर सिद्धबाबा के पास बाइक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। बताया बाइक पर तीन युवक सवार थे।

 

 

यह भी पढ़ें  मकान में आग लगने से बेटी के ब्याह का दहेज जला, 12 दिन बाद आनी है बरात

 

 

टक्कर मारने के बाद तीनों सड़क पर गिर गए। आरोप लगाया तीनों बाइक सवार उनके पिता के शव को सड़क से उठाकर झाड़ियों में फेकने ले जा रहे थे। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो दौड़ाकर तीनों को पकड़ लिया। बताया मृतक पिता के नाम पर 80 बीघा कृषि भूमि है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!