राठ में मोबाइल चलाते समय गश खाकर गिरा युवक और हो गयी मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में सो कर उठा युवक मोबाइल फोन चलाने लगा। अभी फोन चलाते उसे कुछ देर ही हुई थी कि वह गश खाकर गिर गया। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन उसे उठा कर सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच कर बताया कि युवक की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें PM Awas Yojana 2025: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन लिंक
राठ नगर के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी श्रवण कुमार अहिरवार ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे उनका भतीजा बृजेश अहिरवार (20) घर में मोबाइल फोन चला चला रहा था। फोन चलाते हुए अचानक गश खाकर जमीन पर गिर गया। पड़ोसियों की मदद से मां गुड्डो रानी सीएचसी ले गईं। जहां डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें राठ में आधार अपडेट कराना नहीं आसान, सता रहा सरकारी योजनाओं से वंचित होने का डर
बताया कि मृतक दिल्ली की एक कंपनी में काम करता था। घर में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते एक महीने पहले घर आ गया था। पिता अर्जुन सिंह की कई साल पहले मौत हो चुकी है। मां गुड्डो रानी, भाई सर्वेश, बहन अभिलाषा व संजना का रो रो कर बुरा हाल है। डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ले गए हैं। पोस्टमार्टम होने पर मौत का कारण ज्ञात होता।