क्षेत्रीयहमीरपुर

शिक्षक भुवनेश तिवारी की रचना बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गल्हिया के शिक्षक भुवनेश तिवारी की रचना ओएमजी बुक आफ रिकार्ड में शामिल हुई है। हमीरपुर जनपद के पहले शिक्षक हैं जिन्हें यह गौरव मिला है। भुवनेश की इस कामयाबी पर साथी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं हैं।

 

 

 

शिक्षक भुवनेश तिवारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव से प्रेरित देश प्रेम को समर्पित यह साझा काव्य संग्रह लाने का संकल्प प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा लिया गया। पुस्तक में सम्पूर्ण भारत के 75 रचनाकारों की रचना शामिल की गईं। इस पुस्तक में भुवनेश तिवारी की रचना को प्रमुखता से स्थान मिला है।

 

 

 

पांच दिन में पुस्तक बनने का अनूठा रिकार्ड भी बना। स्वर्णिम भारत शीर्षक से प्रकाशित भुवनेश की रचना में प्राचीन भारत से लेकर आधुनिक भारत के विकास की यात्रा का वर्णन है। इस उपलब्धि पर प्रवीण बुधौलिया, गणेश प्रसाद, शेरखान, नरेंद्र तिवारी, जितेंद्र सिंह यादव, प्रियंका, धरमबचन सिंह, सुमित गुप्ता आदि ने बधाई दी।

error: Content is protected !!