क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में राईजिंग स्टार ने मंगरौठ को हराया
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के खिरिया गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को राइजिंग स्टार राठ व मंगरौठ की टीमों के बीच फाइनल मैच हुआ। राइजिंग स्टार ने चार विकेट से मैच जीत लिया।बमुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्म सिंह राजपूत राज़ खजांची रहे।
मगरोंठ की टीम ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। पूरी टीम 113 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। राहुल यादव ने 22 और रोहित ने 14 रन बनाए। राईजिंग स्टार केे प्रशांत यादव व अतीफ ने दो दो विकेट वहीं सानू ने 3 विकेट लिए। जवाब में उतरी राइजिंग स्टार की टीम के सलामी बल्लेबाज नीसू और दुर्गेश 1 और 2 रन बनाकर आउट हो गये।
अंकित अग्रवाल ने 23 रन बना टीम को मजबूत किया। कप्तान प्रशांत यादव ने ताबडतोड़ 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। एम्पारिंग विजय करण राजपूत व विनोद यादव ने की। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्म सिंह राजपूत राज़ खजांची ने विजेता टीम को 11 हजार रुपए और ट्राफी दी। मैन ऑफ दी मैच प्रशांत यादव रहे और सीरीज मुनेश रहे।