क्षेत्रीयहमीरपुर

राष्ट्रवाद व समाजवाद के नाम पर भाजपा प्रत्याशी मनीषा अनुरागी ने मांगे वोट

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद की राठ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी व विधायक मनीषा अनुरागी ने करीब आधा दर्जन गांवों का भ्रमण कर राष्ट्रवाद व समाजवाद के लिये वोट मांगे। वहीं विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

 

 

 

मंगलवार को राठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीषा अनुरागी ने क्षेत्र के चुरहा, बड़ा खरका, अतरा, रिहुँटा, सिकरौधा व चिकासी गांवों में जनसम्पर्क किया। लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत व तुलादान किया। भाजपा प्रत्याशी कहा कि उनकी पार्टी जाति व परिवारवाद की राजनीति नहीं करती। भाजपा का उद्देश्य देश व प्रदेश में राष्ट्रवाद व समाजवाद स्थापित कर हर तबके के लोगों का विकास है।

 

 

 

विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने न्यूली बांसा, इन्द्रपुरा, लोधीपुरा, बसरिया आदि गांवों में जनसंपर्क कर कमल के लिये वोट मांगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, गोहाण्ड ब्लाक प्रमुख अरविंद मुखिया, इंजीनियर विजय राजपूत, प्रीतम सिंह किसान, डॉ आराधना राजपूत, सुंदर मुखिया, बलवीर सिंह राजपूत, पंडित सुनील नगायच, कंधीलाल भारती आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!