ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्रीन चैंपियन पुरस्कार के लिए हुआ चयनित
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में क्रांतिकारी संत स्वामी ब्रह्मानंद द्वारा शिक्षा की अलख जगाते हुुुए ब्रह्मानंद शिक्षण संस्थान की स्थापना की गई थी। जिसके अंतर्गत इंटर कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय व स्नातकोत्तर महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद शिक्षा मंत्रायल भारत सरकार द्वारा ग्रीन चैंपियन पुरस्कार के लिए चुना गया है।
प्राचार्य डॉ एसएल पाल ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप मंत्रालय द्वारा महाविद्यालय को 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। मंत्रालय की टीम ने 12 फरवरी को महाविद्यालय परिषर व संस्था से जुड़े गांवों में पुरस्कार के लिए भौतिक सत्यापन किया था। त्यागमूर्ति स्वामी ब्रह्मानंद द्वारा स्थापित उक्त महाविद्यालय बुंदेलखण्ड क्षेत्र में कृषि शिक्षा में उच्च स्थान रखता है। महाविद्यालय को गौरवान्वित करने का यह श्रेय प्राचार्य डॉ एसएल पाल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह, डॉ एसजी राजपूत, डॉ एएन शुक्ल आदि के नाम जाता है।
Comments are closed.