क्षेत्रीयहमीरपुर

वैज्ञानिक जागरूकता प्रतियोगिता में शशांक, अजय व सत्यम रहे अव्वल

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में जिला विज्ञान क्लब द्वारा वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित माडल प्रस्तुत किए। प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

 

 

 

प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन प्रबंधन,  वैज्ञानिक जागरूकता से संबंधित मॉडल लगाए। चित्रगुप्त इंटर कालेज के छात्र शशांक गुप्ता ने प्रथम, सौरभ प्रजापति ने द्वितीय व सरस्वती बाल मंदिर के अजय त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहे। सृष्टि सोनी व नीरेंद्र कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विज्ञान भाषण में अजय त्रिपाठी प्रथम, नेहा चौबे द्वितीय व सेजल तृतीय स्थान पर रहीं। सृष्टि व खुशी सोनी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

 

 

 

 

विज्ञान समाचारों की कटिंग प्रतियोगिता में नवोदय के सत्यम प्रथम, दीपांशु द्वितीय व प्रीती तृतीय रहीं। मुख्य अतिथि बीएनवी कालेज के प्राध्यापक डॉ वरुण कुमार, डॉ रामसुभग सिंह, इं शैफाली गुप्ता ने बच्चों को जानकारियां दीं। संचालन डॉ लखनलाल जोशी ने किया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ जीके द्विवेदी, पीके शुक्ला, रमाकांत, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!