क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ पुलिस ने एक पखवारे पूर्व हुई चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में कोतवाली पुलिस द्वारा 15 दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा कर दिया गया है। एक नाबालिग सहित दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। जिनके पास से चोरी किया सामान व अवैध तमंचा बरामद हुआ है।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; लायनेस क्लब ने किताबें वितरित कर दिया शिक्षा का संदेश

 

राठ कोतवाल राजेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम के साथ साईं मंदिर के पास दबिश दी। जहां से अम्बे पैलेश के पास पठानपुरा मोहल्ला निवासी सर्वेश विश्वकर्मा व नगर निवासी एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; स्कूटी से वेतवा पुल पहुंची युवती, स्कूटी खड़ी कर नदी में लगा दी छलांग

 

पुलिस द्वारा दोनों से कड़ाई से पूंछतांछ की गई। जिस पर आरोपियों ने 15 दिन पहले नगर के ही रवि कुमार के घर में घुस कर चोरी की थी। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से रवि के घर से चुराई डीवीडी, 2 बैटरा, एक इंर्वटर, आरओ व एलसीडी टीवी बरामद की है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अरविन्द कुमार पाल, एसआई यज्ञनारायण भार्गव, कांस्टेबल पंकज यादव व कमल सिंह शामिल रहे।

error: Content is protected !!