पॉलिटेक्निक कॉलेज का दीक्षांत समारोह : टॉपर नैंसी व आदेश को मिला गोल्ड मैडल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के सरसई गांव स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में दीक्षांत समारोह एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में टॉपर छात्रों को पुरस्कृत किया गया। वहीं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के लाभान्वित 12 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए।
यह भी पढ़ें राठ में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबी महिला और किसान, दोनों की मौत
मुख्य अतिथि बृजेन्द्र सोनी उर्फ भोले, विशिष्ट अतिथि ब्रजभूषण सोनी, धर्मेंद्र साहू, सुरेश सोनी ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने 2023-24 की टॉपर नैंसी विश्वकर्मा व कैमिकल इंजीनियरिंग के टॉपर आदेश पाल को गोल्ड मेडल, स्मृति चिन्ह और डिप्लोमा सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें वृद्ध किसान के शव को झाड़ियों में फेकने का प्रयास कर रहे थे युवक, मौके पर पकड़े गए
प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ वंदना गुप्ता ने 12 छात्रों को टैबलेट दिए। इस अवसर पर स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। अतुल कुमार पांडेय, मृदुल कृष्णम, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, प्रियंका, अनुराग शंकर, नीरज कुमार, हरिओम साहू, रामलखन, मनोज साहू, उपेन्द्र कुमार आदि रहे।