सर्द रात में सूने घरों को निशाना बना रहे चोर, राठ के स्यावरी गांव में चार घरों में चोरी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ सर्किल क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। गुरुवार रात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के स्यावरी गांव को निशाना बनाया। जहां चार घरों से लाखों रुपए कीमती सोने चांदी के जेवरात व लाखों की नकदी चोरी कर ले गए। सूचना पर सीओ राजकुमार पांडेय व कोतवाल रामआसरे सरोज ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। चोर सर्द रातों का फायदा उठाकर सूने घरों को निशाना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें राठ में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबी महिला और किसान, दोनों की मौत
राठ कोतवाली क्षेत्र के स्यावरी गांव निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि पत्नी व बच्चे सरीला में एक शादी समारोह में गए हैं। बृहस्पतिवार को वह कस्बे के एक विवाह घर में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। रात में सूने घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। बताया चोर अलमारी से सोने के वाला, हाय सहित ढाई सौ ग्राम चांदी के आभूषण व एक लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए। बताया कि धान बेचकर घर में रुपये रखे थे।
यह भी पढ़ें राठ में भारतीय किसान यूनियन का धरना शुरू, प्रशासन के सामने रखीं मांगें
गांव के गोविंददास ने बताया कि बेटा व बहू राठ में रहते हैं। वह दूसरे मकान में सोने चले गए। सूने घर में घुसे चोर बक्से में से सोने के टॉक्स, चांदी की दो हाफ पेटी, तीन जोड़ी पायल, बिछिया, छह जोड़ी मीना व बीस हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोरों ने गांव कीं फूलवती व अमरजू पासवान के घरों को भी निशाना बनाया। यह दोनों परिवार बाहर मजदूरी करने गए हैं। जिससे चोरी गए सामान की जानकारी नहीं हो पाई है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि जल्द ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।