क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में किराना व्यापारी से हुई टप्पेबाजी का पुलिस ने खुलासा किया, महिला सहित पांच गिरफ्तार

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से किराना व्यापारी के साथ हुई पांच लाख की टप्पेबाजी मामले का खुलासा हो गया। राठ कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक महिला व एक नाबालिग लड़का शामिल है। गैंग का सरगना भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

 

 

 

 

राठ नगर के सिकन्दरपुरा मोहल्ला निवासी किराना व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता 29 जून को रामलीला मैदान के समीप स्थित पीएनवी बैंक शाखा में 2 लाख रुपये जमा करने गए थे। रुपये वह बैग में डाले थे। कैश काउंटर पर भीड़ होने के चलते वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी एक नाबालिग लड़का व एक युवक ने उनका बैग काट कर एक लाख रुपये निकाल लिए थे। बैैैग काटते वक्त व्यापारी को जानकारी नहीं हो पाई। अचानक बैग पर नजर पड़ते ही उसमें कटे हुए हिस्से से झांकती नोटों की गड्डी देख उसके होश उड़ गए।

 

 

 

 

टप्पेबाजी की जानकारी होते ही व्यापारी ने शोर मचाया। बैंक शाखा में सुरक्षाकर्मी न होने का फायदा उठाते हुए दोनों टप्पेबाज सभी के सामने आराम से भाग गए थे। बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे भी सही से काम नहीं कर रहे थे। आसपास के कैमरों की फुटेज निकाल कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी एसडीएम को ज्ञापन सौंप घटना के खुलासे की मांग कर चुके थे। जिसके बाद पुलिस पर मामले के जल्द खुलासे का दबाव था।

 

 

 

 

राठ कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। रविवार को टप्पेबाजों के सराफा बाजार में घूमने की सूचना मिली। कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ पहुंच झांसी जिले के एरच थाने के डूडी गांव निवासी मौसम बहेलिया व चिन्हारी (12) को दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर कार में सवार गिरोह के सरगना उरई के सरसौखी निवासी दीपू नागर, एरच के डूडी निवासी किस्मत बहेलिया व सुनीता को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

पुलिस की पूंछतांछ में बताया कि चूड़ी बेचने के बहाने अलग अलग स्थानों पर वारदात करते हैं। गैंग के सरगना को छोड़ कर महिला सहित चारों आरोपी एक ही परिवार के हैं। राठ में काली कार से आये थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेजा गया है। टप्पेबाजी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल दिनेश सिंह के साथ एसआई पंकज तिवारी, एसआई देवीदीन, एसआई कल्पना सिंह, कांस्टेबल पंकज कुमार यादव, कमल यादव, विशाल साहू व निशा देवी रहीं।

 

You May Like This 👉

 

राठ में किराना व्यापारी का बैग काट कर एक लाख रुपये ले भागे टप्पेबाज

 

राठ की पीएनबी बैंक शाखा में अव्यवस्थाओं का आरोप लगा व्यापार मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

 

राठ में बैंक के गेट पर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने दो को पकड़ा, चल रही पूंछतांछ

 

पिता व भाई द्वारा पत्नी के साथ शर्मनाक करतूत देख आहत युवक ने कर ली थी आत्महत्या

 

युवक की आत्महत्या मामले में कोर्ट के आदेश पर, पत्नी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

नाले के पास मिला नरकंकाल, धड़ से सिर अलग, पास में पड़े थे कपड़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!