एमपी; पुलिस को देख पेड़ पर चढ़ा इनामी अभियुक्त, बंदरों की तरह मचाई उछलकूद
नेहा वर्मा, संपादक ।
मध्यप्रदेश में छतरपुर जनपद के गौरिहार थाना क्षेत्र में इनामी बदमाश ने पुलिस को खूब छकाया। इनामिया बदमाश को पकड़ने गयी पुलिस टीम को देख बदमाश पेड़ पर चढ़ कर बैठ गया। यह देख पुलिसकर्मी दंग रह गए। अभियुक्त को पेड़ से सकुशल नीचे उतारना उनके लिए चुनौती बन गया। फिर क्या था, मध्यप्रदेश पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए पेड़ की घेराबंदी कर ली। कुछ पुलिसकर्मी बदमाश को पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गए। इस डाल से उस डाल पर उछलकूद करने के बावजूद बदमाश खुद को पुलिस से नहीं बचा पाया । अभियुक्त बलवा व प्राणघातक हमले का आरोपी है, जो एक साल से फरार चल रहा था। जिस की गिरफ्तारी के लिए 2 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था।
यह भी पढ़ें – यूपी; शादी समारोह में थूक कर रोटी बना रहा था नौशाद उर्फ सुहैल, वीडियो वायरल होने पर दबोचा गया
आईजी सागर जोन अनिल शर्मा, डीआईजी छतरपुर रेंज विवेक राज, एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा द्वारा इनामी अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तहत गौरिहार पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में 1 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी शंकर राजपूत पुत्र जागेश्वर राजपूत निवासी ग्राम लोधन पुरवा को गिरफ्तार किया है। गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 147, 148 ,149, 323, 324, 325, 307, 294, 506 के मुकदमे दर्ज हैं। 1 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त पर 2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; मंगेतर के दिये जख्मों से गयी युवती की जान, 12 घण्टे के अंदर दोनों का हुआ अंत
अभियुक्त को न्यायालय लवकुश नगर में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह यादव, कांस्टेबल हरिशरण यादव, राजीव सैनी, कपिंद्र घोष, कुलदीप राय, हरिराम वर्मा, ज्योति, दृगपाल सिंह, कमलेश सिंह, धर्मेंद्र यादव आदि रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में 9 आरोपी थे जिनमें से 7 आरोपियों को गौरीहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर कुल 14 हजार रुपए का इनाम पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा घोषित किया गया था। मामले में मात्र एक आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है, एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है।