हमीरपुर; लायंस क्लब राठ विराट का स्वास्थ्य शिविर, साढ़े तीन सौ मरीजों की हुई जांच
विराट न्यूज डेस्क, हमीरपुर ।
हमीरपुर जनपद के राठ कस्बा में चौपरा रोड स्थित एक विवाह घर में लायंस क्लब राठ विराट ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। जिसमें बाहर से आए हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने साढ़े तीन सौ मरीजों की जांच कर परामर्ष दिया। वहीं आवश्यकता होने पर मरीजों को दवा भी लिखी गई।
शिविर का उद्घाटन विधायक मनीषा अनुरागी ने फीता काट कर किया। विधायक ने कहा कि इन आयोजनों से मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह उपलब्ध हो जाती है। शिविर में गुड़गांव के त्वचा, चर्म रोग व कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल अग्रवाल, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक अग्रवाल व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ दिव्या अग्रवाल मरीजों की जांच की।
क्लब के अध्यक्ष गिरीश शरण बुधौलिया ने बताया कि शिविर में साढ़े तीन सौ मरीजों की जांच कर परामर्ष दिया गया। सचिव वंदना मिश्रा ने आभार जताया। शिविर में चेयरमैन डॉ महेंद्र पस्तोर, डॉ नितिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष रहमत वेग, कैलाशचंद्र अग्रवाल, सुरेश माहेश्वरी, मुकेश गुप्ता, राजेंद्र राजपूत, सुनील शर्मा, पदमा माहेश्वरी, शिवकुमारी पस्तोर, माधुरी राजपूत आदि मौजूद रहे।