लायनेस क्लब राठ विराट ने मनाई हरियाली तीज, मेंहदी व हरियाली क्वीन प्रतियोगिता हुई आयोजित
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में हरियाली तीज पर लायनेस क्लब राठ विराट ने मेंहदी व हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की। जिसका शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष गीतिका माहेश्वरी, शिवकुमारी पस्तोर, विद्यालय की प्रधानाचार्या कल्पना शर्मा, लालमणि व गोमती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने क्लब की महिलाओं व शिक्षिकाओं की हथेलियों पर आकर्षक मेंहदी सजाई।
यह भी पढ़ें – टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा
पूर्व अध्यक्ष नीलम कौशल ने कहा कि हमारे सभी पर्व प्रकृति से जुड़े होते हैं। हरियाली तीज भी प्रकृति संरक्षण का संदेश देती है। सावन के महीने में प्रकृति हरियाली की चादर से आच्छादित होती है। प्रकृति की यह हरी चादर इंसानी मन मस्तिष्क को असीम सुख व शांति देने वाली होती है। मेंहदी प्रतियोगिता में जान्हवी, आरती, शिवानी, सुप्रिया व कीर्ति ने आकर्षक मेंहदी सजा कर स्थान पाया। महिलाओं ने सावन गीत गाए।
यह भी पढ़ें – किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं
कार्यक्रम के दौरान हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें मोहनी सक्सेना के सिर पर क्वीन का ताज सजा। वहीं विद्यालय की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजिका गुंजन नगायच रहीं जबकि संचालन अनीता कौशल ने किया। इस अवसर पर पदमा माहेश्वरी, ज्योत्सना माहेश्वरी, वंदना मिश्रा, उर्मिला, सुचि शर्मा, उपमा बुधौलिया, ज्ञानुका, पूजा गुप्ता, ज्योति बुधौलिया, दीपाली आर्य, अल्पना गुप्ता आदि रहीं।
you may also like this 👍
👉 हमीरपुर; 1857 गदर के पुरोधा मंगल पांडेय को किया नमन
👉 जो दुनियां के लिए जीता है, वह किसी एक का नहीं हो सकता, उससे कभी उम्मीद मत करो
Comments are closed.