राठ में बने ऑक्सीजन वेंटिलेटर सुविधा से युक्त कोविड हॉस्पिटल- कुंवर शैफाली सिंह
नेहा वर्मा, संपादक ।
सरीला नगर पंचायत की अध्यक्ष व सरीला स्टेट की राजमाता कुंवर सैफाली सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर की भयावहता पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अभी से हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए। राठ व सरीला जैसे बड़े क्षेत्र में कोविड हॉस्पिटल न बनाये जाने पर आश्चर्य जताया। बड़ी आबादी को ध्यान में रखते हुए राठ अथवा सरीला में आक्सीजन वैटिलेटर युक्त कोविड अस्पताल होने की जरूरत पर जोर दिया। कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में केंद्र व प्रदेश सरकार की सराहना की है।
यह भी पढ़ें – टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा
कुंवर सैफाली सिंह ने कहा कि कोविड मरीजों को कुरारा व सुमेरपुर जाने में कम से कम दो घंटे का टाइम लगता है। गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही जान का खतरा होता है। राठ जैसे बड़ी आबादी क्षेत्र में कोविड अस्पताल बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राठ में 7 आक्सीजन वेंटिलेटर बेड होने चाहिए। आबादी के हिसाब से एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया है। कोरोना की तीसरी लहर के प्रति आगाह करते हुए कहा कि यह बच्चों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। जिसको देखते हुए अब बच्चों के वैक्सिनेशन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें – किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं
कुंवर सैफाली सिंह ने कहा कि कोविड प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए प्रर्याप्त दवाईयों व इंजेक्शन का भंडारण जिला स्तर पर होना चाहिए। साथ ही तेजी से अपनी जड़े जमा रहे ब्लैक फंगस के इलाज की भी समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कोविड 4.कोविड प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाइयों व इंजेक्शन का भंडारण जिला स्तर पर आवश्यक है। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
Really a lot of superb facts.
casino en ligne francais
You actually said this perfectly.
casino en ligne francais
Reliable postings Regards!
casino en ligne
Wonderful tips, Regards.
casino en ligne
This is nicely expressed. !
casino en ligne
You said it perfectly.!
meilleur casino en ligne
Truly a good deal of beneficial facts!
casino en ligne francais
Truly many of useful info.
casino en ligne
You’ve made the point.
meilleur casino en ligne
Excellent facts Cheers.
casino en ligne