कच्ची अटारी गिरी, मलवे में दब कर मासूम बालिका की हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के मल्हौवां गांव में कच्ची अटारी व छप्पर गिरने से एक ही परिवार के 4 लोग दब गए। ग्रामीणों ने मलवा हटा कर बाहर निकाला। हादसे में साढ़े 3 वर्षीय बालिका की मौत हो चुकी थी। जबकि अन्य सदस्य बालबाल बच गए। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मल्हौवां गांव निवासी महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि शादी विवाह में हलवाई का काम करते हैं। रविवार रात पत्नी भगवती, पुत्री पूर्वी व चार माह के पुत्र मगन के साथ घर की अटारी में सो रहे थे। सोमवार तड़के करीब चार बजे अचानक अटारी छप्पर सहित भरभरा कर गिर गयी। जिसके मलवे में चारों लोग दब गए।
अटारी गिरने की जोरदार आवाज होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण मलवा हटाने में जुट गए। जब तक सभी को बाहर निकाला गया पूर्वी की मौत हो चुकी थी। महेंद्र ने बताया कि उनका एक पुत्र व तीन पुत्रियां थीं। दो पुत्रियां नीचे वाले कमरे में अपने दादा के साथ सो रहीं थीं। बताया कि छप्पर की लकड़ियों की ओट मिलने पर वह, उनकी पत्नी व बच्चा बच गया। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
You May Like This 👉
👉 डीएम व एसपी की टीमों के बीच हुआ क्रिकेट का महामुकाबला, देखें कौन किस पर रहा भारी
👉 दस दिन में तीन आत्महत्याओं से दहल उठा राठ का यह गांव
👉 कॉलेज प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने किया हंगामा
👉 युवक ने खाया जहर, उपचार के लिए ले जाते वक्त हुई मौत
👉 फांसी पर लटका मिला महिला का शव, भाई बोला हत्या की है
👉 श्री रामनवमी समिति राठ के अध्यक्ष बने राकेश मिश्रा, संयोजक केके बंटी