क्षेत्रीयहमीरपुर

डीएम ने राठ के रजिस्ट्रार कानूनगो को लगाई फटकार, दो को प्रतिकूल प्रविष्ट

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

जिलाधिकारी हमीरपुर डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी बुधवार दोपहर अचानक राठ तहसील का निरीक्षण करने पहुंच गए। जिससे तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कार्य में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि व रजिस्ट्रार कानूनगो को कड़ी फटकार लगाई। वहीं तहसील परिसर में गंदगी देख जमकर भड़के।

 

 

 

 

डीएम डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं परखीं। निरीक्षण में वाटर कूलर बंद मिला। परिसर, नालियों व अन्य स्थानों पर गंदगी का अंबार मिला। उक्त अव्यवस्थाओं सहित विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तहसील नाजिर अरशद खान को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

कार्यालय अभिलेख घर ले जाने पर सहायक मुख्य राजस्व लेखाकार सुनीता अहिरवार को भी प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। रजिस्ट्रार कानूनगो की अलमारी में सात साल से धूल फांक रही एक मुकदमे की फाइल देख जमकर लताड़ लगाई। सभी फाइलों की लिस्ट बना समय से निस्तारण करने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिए।

 

 

 

 

 

फौजदारी अहलमद शिवम राजपूत के पटल में दो बाहरी युवकों को कार्य करते देख डीएम भड़क गए। कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पटलों पर न जाने दिया जाए। जो कर्मचारी खुद काम करने में अक्षम हों वह घर बैठें। डीएम ने तहसील परिसर में सफाई रखने, टूटी टाइल्सों को सही कराने, अभिलेखों के बेहतर रखरखाव आदि के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

डीएम डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी ने फौजदारी कक्ष, अभिलेखागार, तहसील निर्वाचन कार्यालय, तहसीलदार कोर्ट, भूलेख सहित अन्य पटलों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। वसूली रजिस्टर, दैनिक स्मृति पंजिका आदि का अवलोकन किया। लक्ष्य एवं मानक से कम वसूली करने वाले अमीनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा, सीओ अभय नारायण राय, तहसीलदार अभिनव चंद्रा, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!