गरीब का आशियाना बना उसी की कब्र, दीवार गिरने से वृद्ध महिला की हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
झमाझम बारिश जहां किसानों व आम लोगों के लिए खुशहाली लेकर आती है। वहीं बारिश में कच्चे मकान गरीबों की कब्रगाह साबित हो रहे हैं। हमीरपुर जनपद में मुस्करा थाना क्षेत्र के बंडवा गांव में बारिश के बीच कच्चे मकान की दीवार गिर गई। जिसके मलबे में दब कर वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
बंडवा गांव निवासी नाथूराम पासवान ने बताया मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। सोमवार को पुत्र के साथ मजदूरी करने गए थे। घर पर पत्नी पार्वती (60) अकेलीं थीं। शाम के वक्त अचानक से कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में दब कर पार्वती गंभीर रूप से घायल हुईं। परिजन उपचार के लिए सरीला सीएचसी ले गए। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
You may like this 👉
राठ के सर्वेश अपहरण व हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, चार की धड़पकड़ में लगी पुलिस
बेटियों की शादी के लिए जुटाए थे गहने व बर्तन, चोरों ने कर दिए हाथ साफ
राठ में दो महिलाओं के साथ गलत काम करने का प्रयास, विरोध करने पर की मारपीट
स्टाफ नर्स ने प्रसव के लिए 10 हजार सुविधा शुल्क मांगा, वीडियो हुआ वायरल
वर्ष 2022 का स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार शिक्षा व गौसेवा के लिए भादरिया जी महाराज को