रीता ने सुनीता की मांग में भरा सिंदूर, समलैंगिक विवाह के मंसूबे पर कोर्ट के आदेश ने फेरा पानी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP : बचपन से साथ खेलीं दो सहेलियों में आपस में प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ने पर मंदिर में रीता ने सुनीता की मांग में सिंदूर भर दिया। रजिस्टर्ड शादी के लिए सिविल कोर्ट पहुंच गईं। जहां अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए समलैंगिक विवाह कराने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें – प्रेम दीवानी छात्रा ने छोड़ी परीक्षा, प्रेमी के साथ पहुंची कोतवाली, फिर प्रेमी से भराई मांग
जरिया थाना क्षेत्र के जिटकिरी गांव निवासी रीता कुशवाहा (20) बचपन से चिकासी थाना क्षेत्र के रिहुंटा गांव निवासी मामा हरनारायण के यहां रहतीं हैं। सामने रहने वाली सुनीता कुशवाहा (21) से बचपन की दोस्ती थी। जवान होते दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और एक दूसरे से विवाह की ठानी। दोनों के इस निर्णय से घर वाले सहमत नहीं हुए।
यह भी पढ़ें – मंगेतर से फोन पर बात करते हुए शिक्षिका ने खाया जहर, हुई मौत
घर वालों के विरोध पर छह माह पहले दोनों राजकोट भाग गईं। जहां साथ में रहते हुए एक कंपनी में काम किया। दो माह बाद लौट कर घर आईं। कुछ समय तक अलग अलग रहने के बाद दोनों मिलन के लिए तड़प उठीं। शनिवार दोपहर रीता सुनीता को लेकर सिविल कोर्ट पहुंचीं। रीता ने बताया सुनीता को पत्नी बनाना चाहतीं हैं। बताया परिजन उनकी शादी के लिए राजी हो गए हैं। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर समलैंगिक विवाह कराने से मना कर दिया।
Pingback: ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने चाचा के साथ फरार हुई छात्रा, 20 दिन बाद होनी थी शादी - Virat News Nation
Pingback: निर्दलीय प्रत्याशी रेखा उमेश यादव ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत - Virat News Nation
Pingback: विकास के नाम पर वोट मांग रहे सपा प्रत्याशी दानिश खान - Virat News Nation
Pingback: रीता - सुनीता की प्रेम कहानी, देखें कैसे हुआ दो लड़कियों को आपस में प्यार - Virat News Nation
Pingback: मर्डर के लिए स्पेशल तमंचा, 15 से 20 राउंड फायरिंग पर भी नहीं फटेगी नाल - Virat News Nation
Pingback: राठ में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को घर में घुस कर गोली से उड़ाया - Virat News Nation