क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; मकान का ताला तोड़ चोरों ने पचास हजार रुपये व 5 लाख के जेवरात चुराए

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ सर्किल क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं है। बीते एक सप्ताह से बकरीं चोर पशुपालकों की नाक में दम किये हैं। वहीं राठ के बुधौलियाना मोहल्ले में मकान का ताला तोड़ कर घुसे चोरों ने 50 हजार रुपये नगद सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा लिखाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; बंधक बनाकर की थी मारपीट, लूट का आरोप फर्जी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

राठ नगर के बुधौलियाना मोहल्ला निवासी अरविन्द्र राजपूत ने बताया की वह आटा चक्की चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। रविवार की रात उनकी पत्नी घर में सो रहीं थीं। वह मकान का बाहर से ताला लगाकर बगल से सटे चक्की घर मे आटा पीसने चले गए। तभी मौका देख कर चोर मकान का ताला तोड़ अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखे बक्सों के ताले तोड़ दिए। चोर बक्से में रखा सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, जंजीर, चार अंगूठी, हाय, चांदी की पायलें आदि जेवरात सहित 50 हजार रुपये चोरी कर ले गए हैं।

 

यह भी पढ़ें – राठ सर्किल में बकरी चोर सक्रिय, तीन दिन में तीन गांव से 33 भेड़ बकरियां चोरी

 

अरविन्द्र ने चोरी गए जेवरात की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई है। सुबह मकान के ताले टूटे देख चोरी की जानकारी हुई। अरविन्द्र ने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रात करीब डेढ़ बजे एक बाइक पर दो लोग नजर आ रहे हैं। वहीं सवा दो बजे के लगभग 2 लोग पैदल निकलते हुए नजर आए। पौने तीन बजे वही संदिग्ध हाथ मे एक बैग लेकर वापस लौटते दिख रहे हैं । कोतवाल राजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!