हमीरपुर; न एटीएम, न नेट बैंकिंग, फिर भी खाते से उड़ गए 50 हजार रुपये
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में बैंक ठगी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी होने पर खाताधारक महिला हैरान है। दर्शल बैंकिंग ठगी के डर से महिला खाताधारक ने कोई भी डिजिटल सेवा नहीं ली थी। न ही उसके पास कोई फोन आया न किसी ने उससे ओटीपी पूंछा। इसके बावजूद उसके खाते से 50 हजार रुपये गायब हो गए। जानकारी लेने पर शाखा प्रबंधक टालमटोल कर रहा है। पीड़िता ने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत से पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है।
यह भी पढ़ें – तेरी मेहेरवानियाँ; कुत्ते ने मालिक के लिए कुर्बान कर दी अपनी जान, कोबरा से हुई जमकर लड़ाई
राठ नगर के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी सावित्री पत्नी सुंदरलाल ने बताया कि इंडियन बैंक शाखा में उनका बचत खाता है। जिसमें आठ जनवरी को 58 हजार 6 सौ 84 रूपये जमा थे। 10 जून को जरूरत होने पर वह रूपये निकालने के लिए बैंक गईं। बाउचर में 20 हजार रूपये भर कर कैशियर को दिए। कैशियर ने यह कहते हुए बाउचर लौटा दिया कि उनके खाते में मात्र 8823 रूपये ही बचे हैं। खाते से पचास हजार रूपये गायब होने की जानकारी पर उनके होश उड़ गए। पीड़िता ने बताया कि शाखा प्रबंधक से जानकारी लेनी चाही। किन्तु उन्होंने टालमटोल कर दी।
यह भी पढ़ें – महिला शिक्षक को नाबालिग छात्र से हुआ इश्क, समाज की परवाह न कर उठाया यह कदम
पीड़िता का कहना है कि 8 जनवरी से वह न तो कभी बैंक गईं और न पैसे निकाले। उनकी पासबुक सभी दस्तावेज भी उनके पास ही हैं। बैंक से जुड़े मोबाइल नम्बर पर भी कोई फोन नहीं आया। न ही किसी ने ओटीपी पूंछा। जिससे खाता में कोई साइबर क्राइम की गुंजाइस ही नहीं हैं। पीड़िता का आरोप है कि उनके खाते से बैंक कर्मचारियों ने मिली भगत कर पचास हजार रूपये निकाले हैं। पीड़िता ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले की जांच कराते हुए उनका धन वापस दिलाने की गुहार लगाई है।