हमीरपुर; एफडीआई के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
नेहा वर्मा, संपादक ।
भारतीय जीवन बीमा निगम के विनिवेशीकरण व बीमा क्षेत्र में एफडीआई के विरोध में एलआईसी शाखा राठ के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यालय भवन के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। सरकार से विदेशी हस्तक्षेप खत्म किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; किशोरी की संदिग्ध मौत पर पिता ने लगाया दुष्कर्म व हत्या का आरोप, पिता को अगवा कर धमकाया
शाखा सचिव विमल कुमार ने कहा कि जनता के धन को सुरक्षित रखने का संकल्प सरकार द्वारा तोड़ा जा रहा है। सस्ती दर में बीमा सुविधा उपलब्ध कराने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम को विदेशी पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी है। अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि एलआईसी भारत की हर पंचवर्षीय योजना में मदद करती आई है।
यह भी पढ़ें – राठ पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोरी का माल खरीदने वाले सहित दो चोर गिरफ्तार
कर्मचारियों ने कहा कि वर्तमान सरकार एलआईसी को अपने पास नहीं रखना चाहती है। भोजनावकाश के दौरान एलआईसी कर्मचारियों ने कार्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर संजीव, अंकित वर्मा, नवीन, प्रकाश चंद्र, सौरभ, दीपक कनौजिया, सर्वेश अवस्थी, हिमांशु द्विवेदी, धर्मेंद्र पाल, किशन गुप्ता, खेमचंद्र, अनीश, कल्लू आदि मौजूद रहे।