क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; अधिवक्ता संघ राठ में गनपत सिंह महान बने अध्यक्ष, सोहित मिश्रा बने महामंत्री

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के अधिवक्ता भवन राठ में अधिवक्ता संघ राठ के अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए मतदान सम्पन्न कराया गया। मतदान के बाद मतगणना सम्पन्न हुई। मतगणना के बाद आए परिणाम में अध्यक्ष पद पर गनपत सिंह महान व महामंत्री पद पर सोहित मिश्रा ने जीत दर्ज की। वहीं अन्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गनपत सिंह महान के अधिवक्ता संघ राठ का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भाजपाईयों ने किया स्वागत

 

Virat News Nation
Virat News Nation

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामपाल सिंह यादव, निर्वाचन अधिकारी रामसेवक सिंह राजपूत, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाशंकर तिवारी व मनोज परिहार की देखरेख में मतदान संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 154 मतदाताओं में से 149 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतगणना संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए गनपत सिंह महान ने 75 वोटों के साथ अपने प्रतिद्वंदी नवल किशोर नगायच को मात्र दो मतों से हराया। नवलकिशोर नगायच को 73 मत मिले।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; किसानों, शोषितों, दलितों व वंचितों के हक की बात करते थे डाॅ सोनेलाल

 

Virat News Nation
Virat News Nation

वहीं महामंत्री पद पर सोहित मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी अशोक कुमार सोनी को 67 मतों से हराया। सोहित मिश्रा को 107 मत मिले वहीं अशोक सोनी को 40 मतों से संतोष करना पड़ा। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर मोहम्मद अंसारी, उपाध्यक्ष प्रथम राजीव कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष द्वितीय श्री प्रकाश मिश्रा, उपाध्यक्ष तृतीय वीरेंद्र कुमार अहिरवार, सह मंत्री जितेंद्र कुमार, सहमंत्री प्रथम धर्मेंद्र कुमार राजपूत, सहमंत्री द्वितीय श्याम सिंह राजपूत, वरिष्ठ सदस्य प्रथम सुधाकर सुमंत राव, वरिष्ठ सदस्य द्वितीय केशव कुमार सक्सेना, कनिष्ठ सदस्य शिवेंद्र प्रताप सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर विशाल यादव निर्विरोध चुने गए थे।

Comments are closed.

error: Content is protected !!