क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; पांच हजार परिवार एक साथ करेंगे गायत्री यज्ञ, कोरोना से बचाव व पर्यावरण शुद्धि की कामना

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में वैश्विक महामारी कोरोना से निजात व वातावरण शुद्धि के लिए लाखों घरों में एक साथ गायत्री यज्ञ आयोजित किया जाएगा। गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी चंद्रशेखर मिश्र व जिला सह समन्वयक डाॅ लक्ष्मणलाल त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सातों विकासखण्डों के प्रत्येक गांव व नगर में 26 मई बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच यज्ञ संपन्न होगा।

 

यह भी पढ़ें – Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा

 

 

यज्ञ की तैयारी के लिए जिला समन्वय समिति व ब्लाक समन्वय समिति की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें निशुल्क हवन सामग्री जन जन तक पहुंचाने पर विचार विमर्ष किया गया। यज्ञ के बाद सायंकाल 6 बजे पांच दीप प्रज्जवलित कर आधा घंटे की गायत्री उपासना की जाएगी। इस अवसर पर साधक अपने इष्टदेव से वैश्विक महामारी कोरोना से विश्व को निजात दिलाने, प्राणिमात्र के कल्याण व दैवीय कृपा प्राप्त करने के लिए प्रार्थना भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!