हमीरपुर; आशा कर्मचारी के ऊपर गिरा ई रिक्शा में लदा लोहे का दरवाजा, हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के कुरारा कस्बे में साप्ताहिक बैठक से लौट रहीं आशा कर्मचारी के ऊपर अनियंत्रित ई रिक्शा पलट गया। रिक्शा में लदे लोहे के दरवाजे कर्मचारी के ऊपर जा गिरे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें – राठ पुलिस की संदिग्धों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, दो बाइक जब्त
कुरारा थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी आशा कर्मचारी रानी (45) पत्नी रामशरण सोमवार को साप्ताहिक बैठक में भाग लेने सीएचसी गयीं थीं। बैठक समाप्त होने के बाद अन्य कर्मचारियों के साथ पैदल बस स्टैंड जा रहीं थीं।रानी सबसे आगे चल रहीं थीं। वहीं लल्ली डेरा निवासी वीर बहादुर अपने ई रिक्शा में लोहे के चार दरवाजे लाद कर सामने से आ रहा था।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर; मकान में आग लगने से पांच मवेशी जिंदा जले
थाने के सामने ई रिक्शा अनियंत्रित होने पर लोहे का दरवाजा रानी के ऊपर जा गिरा। जिससे उनके सिर व गले मे गंभीर चोटें आईं। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। सीएचसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने ई रिक्शा को कब्जे में लेते हुए चालक वीर बहादुर को गिरफ्तार कर लिया।