हमीरपुर; फसल की थ्रेसरिंग करा रही किशोरी बनी हादसे का शिकार, हुई दर्दनाक मौत
नेहा वर्मा, संपादक।
हमीरपुर जनपद में जरिया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में खेत में फसल की मढ़ाई करा रही 11 वर्षीय छात्रा थ्रेसर की चपेट में आ गईं। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। छात्रा के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें – राठ में होगा बाईपास मार्ग का निर्माण, नहीं टूटेंगे बस्ती के मकान
उमरिया गांव निवासी गनपत अहिरवार ने बताया कि उनके नाम पर पांच बीघा कृषि भूमि है। जिस पर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार दोपहर परिवार सहित खेत में थ्रेसर से मटर की फसल की मढ़ाई करा रहे थे। अनाज की डलिया उठाते वक्त उनकी पुत्री चुलबुली (11) की चुनरी थ्रेसर में फंस गई।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; घर से अगवा कर युवक से की मारपीट, बेहोश होने पर कोतवाली लेकर पहुंचे
थ्रेसर की चपेट में आकर वह बुरी तरह घायल हो गईं। परिजनों ने जब तक थ्रेसर बंद किया उनकी मौत हो चुकी थी। मृतका चुलबुली तीन भाईयों हरीसिंह, अर्जुन, धर्मेंद्र व चार बहनों सावित्री, ऊषा व रानी में सबसे छोटीं थीं। गांव के ही विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा थीं। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे।