दुर्घटना में युवती की हालत गंभीर, कोर्ट के आदेश मुकदमा दर्ज
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ में कार की टक्कर से घायल युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। कार चालक के खिलाफ तहरीर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने मजबूर होकर न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
चरखारी थाने के भैंसाई गांव निवासी सुमन प्रजापति ने बताया 17 अप्रैल को उनका पुत्र धर्मेंद्र व पुत्री सोमवती बाइक से खरेहटा गांव जा रहे थे। खरेहटा मोड़ पर धर्मेंद्र लघुशंका के लिए सड़क किनारे चला गया। जबकि सोमवती बाइक के पास खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक के पास खड़ी सोमवती गंभीर रूप से घायल हुईं।
राठ सीएचसी से उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिविल जज जूनियर डिवीजन राठ के निर्देश पर कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।