क्षेत्रीयहमीरपुर

स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान महिला राठ नगर इकाई का हुआ गठन

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान की बैठक हुई। राजरानी मार्केट में आयोजित बैठक में समाज को एकजुट करने व सभी क्षेत्रों में भागीदारी पर चर्चा हुई। बैइक में सर्वसम्मति से स्वर्णकार समाज महिला नगर इकाई का गठन किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया गया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – राठ में सड़क पार कर रही बालिका को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत हुई 😭

 

 

 

 

संस्थान के नगर अध्यक्ष बृजेंद्र सोनी उर्फ भोले ने बताया नगर इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया है। जिसमें संगीता सोनी को महिला इकाई का नगर अध्यक्ष चुना गया। वहीं गीता देवी महामंत्री, वंदना सोनी कोषाध्यक्ष, संध्या सोनी नगर प्रभारी व साधना सोनी सचिव चुनीं गईं। संस्थान के नगर महामंत्री देवेंद्र सोनी ने महिलाओं की सुरक्षा, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनैतिक रूप से सशक्त बनने पर जोर दिया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – राठ में जहरीले बिच्छू के काटने से 4 साल के बालक की हुई मौत

 

 

 

 

नगर अध्यक्ष बृजेंद्र सोनी ने कहा जब तक समाज संगठित नहीं होता अपना हक पाने से वंचित रहेंगे। समाज को सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता है। स्वर्णकार समाज द्वारा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। बैठक में किरन देवी, हेमा सोनी, गायत्री सोनी, रश्मि सोनी, अंजलि सोनी, रामसखी सोनी, संतोषी सोनी, निर्मला सोनी, संध्या सोनी, अभिलाषा सोनी, भगवती सोनी, शीलू सोनी, शकुंतला सोनी, मीरा सोनी, राजेंद्र सर्राफ, पंकज सोनी, जीतेंद्र सोनी, किशन सोनी आदि मौजूद रहे।

 

You may 👍 this  this 👉

 

आखिर पैंट उतरने के बाद क्यों पता चलता है कि आईडी फर्जी है

 

किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं

 

भावनाओं से खेलना लोगों का पसंदीदा खेल बन गया, जिसमें चैंपियन बनने की मची होड़

 

टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा

 

Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा

 

Motivation; जो आप का न हुआ उसे माफ कर दो औऱ लौट जाओ, कभी वापस न आने के लिए

 

करवाचौथ; पति के लिए लंबी उम्र और खुद के लिए मौत, महानता या मानसिक गुलामी

Leave a Reply

error: Content is protected !!