क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में सिलाई की दुकान में लगी आग, ढाई लाख का हुआ नुकसान

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में कपड़ा सिलाई की दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखे ग्राहकों के सिले व अनसिले कपड़े, दो मशीनें व दुकान का काउंटर जलकर राख हो गया। दुकानदार का कहना है आग से उसे ढाई लाख का नुकसान हुआ है।

 

 

 

 

 

राठ नगर के पठनऊ मोहल्ला निवासी शफीक ने बताया वह टेलर मास्टर हैं। कस्बे के बड़े मंदिर के पास लिबास टेलर्स के नाम से कपड़ा सिलाई की दुकान किए हैं। बताया रोज की तरह शनिवार रात करीब नौ बजे काम निबटाने के बाद दुकान बंद कर अपने घर चले गए। बताया करीब दो बजे बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई।

 

 

 

 

 

दुकान से निकलतीं आग की लपटें देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने उन्हें फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंच पड़ोसियों व परिजनों की मदद से आग बुझाई। बताया आग से दुकान में रखा ग्राहकों का एक लाख रुपये कीमत का कपड़ा, एक लाख कीमत के कपड़ों के बंडल सहित दो मशीन व काउंटर जल गया। बताया आग से करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!