राठ में समस्याओं से जूझ रहे सब्जी व्यापारी, एसडीएम से लगाई गुहार
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित नवीन फल व सब्जी मंडी में दो साल से काम ठप चल रहा है। जिससे सब्जी व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। नवीन सब्जी मंडी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नवीन सब्जी मंडी का संचालन कराने व अवैध रूप से संचालित हो रही मंडी को बंद कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें – मासूम बच्चों को लेकर न्याय की गुहार लगाने कोतवाली पहुंची मृतक की पत्नी
राठ एसडीएम को सौंपते हुए मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने बताया करीब दो साल पहले कोट बाजार से थोक सब्जी व फल मंडी को हटा दिया गया था। यह लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अतरौलिया स्थित नवीन सब्जी मंडी पहुंच गए थे। जबकि कुछ व्यापारी उरई रोड पर अवैध सब्जी व फल मंडी संचालित करने लगे। शासन द्वारा करोड़ों रूपया खर्च कर नवीन सब्जी मंडी में निर्माण कराया। करीब 60 प्रतिशत दुकानें भी आवंटित कर दीं गईं।
यह भी पढ़ें – स्विमिंग पूल में डूबने से साथी की मौत पर भड़के पॉलिटेक्निक के छात्र, पूल संचालक को गिरफ्तार करने की मांग
बताया दुकानें आवंटित होने के बावजूद दो साल से व्यापार शुरू नहीं कराया गया। ज्ञापन में नवीन सब्जी मंडी की शेष दुकानों की नीलामी करा व्यापार सुचारू करने की मांग की है। साथ ही सभी व्यापारियों के लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया शुरू कराने की भी मांग की है। कहा मंडी का संचालन शुरू होने पर ही व्यापारी अग्रिम धनराशि जमा करेंगे। वहीं अवैध रूप से चल रही सब्जी मंडी को बंद कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें – राठ में सर्राफा व्यापारी को घर में बंधक बनाकर की मारपीट
ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, अशोक कुमार, राजेंद्र राजपूत, रविंद्र राजपूत, रमाकांत त्रिपाठी, अरविंद कुमार, परमेश्वरी दयाल, मलखान सिंह, दीनदयाल, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, अवधेश, राजभान, जवाहरलाल, देवेंद्र सिंह, निर्दोष कुमार, उपमेंद्र कुमार, शिवपाल सिंह आदि सब्जी व फल व्यापारी मौजूद रहे।