क्षेत्रीयहमीरपुर

पश्चिम बंगाल में बैठा साइबर ठग राठ के खातों से उड़ा रहा रुपये

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के ददरी गांव निवासी युवक के खाते से 3.91 लाख रुपए निकाल लिए गए थे। साइबर ठगी करने वाले ने एक इनवर्टर कंपनी के कस्टमर केयर के नाम से फोन किया था। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि साइबर ठग पश्चिम बंगाल में बैठ कर मोबाइल से लोगों के बैंक खाते खाली कर रहा है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ राठ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।

 

 

 

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव निवासी दिनेश कुमार ने बताया इनवर्टर खराब होने पर 16 अगस्त को कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर तलाश कर शिकायत दर्ज कराई थी। फोन कटने के बाद तुरंत दूसरे नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को इनवर्टर कंपनी के कस्टमर केयर से बताया। उनसे कहा शिकायत दर्ज कराने के लिए पांच रुपये का शुल्क कंपनी के खाते में जमा करना होगा। जिसके लिए उनके वाट्एप नंबर पर एक लिंक भेजी।

 

 

 

 

 

 

साइबर ठग ने बातों में उलझाते हुए लिंक पर क्लिक करने को कहा। लिंक पर क्लिक कर डिटेल भरने के बाद उसने शिकायत दर्ज होने की बात कहते हुए फोन काट दिया। दिनेश ने बताया वह मोबाइल घर पर रख कर काम से बाजार चले गए। कुछ देर बाद जब वापस आए तो रुपये कटने का मैसेज देख उनके होश उड़ गए। बताया उनके पीएनवी बैंक खाते से 391617 रुपए निकाल लिए गए। सर्विलांस से जानकारी होने पर पीड़ित ने पश्चिम बंगाल के मोबाइल एप चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 

👍 You may like this…

 

सात दिन तक बंधक बनाकर रखा, रोज कई लोग करते थे दुष्कर्म, आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी पीड़िता

 

Warning; 15 दिन बाद गोशालाओं में बंद मवेशियों को अन्ना छोड़ देंगे प्रधान

 

शरीर पर चाकुओं के निशान लिए फिर रहा युवक, पत्नी सहित ससुरालियों पर आरोप

 

इंस्टाग्राम पर दोस्ती पड़ी मंहगी, सामूहिक दुष्कर्म की शिकार बनी विवाहिता

 

राठ में बीमारी व बला टालने के बहाने मंगलसूत्र ले भागी महिला

 

स्टाफ नर्स ने प्रसव के लिए 10 हजार सुविधा शुल्क मांगा, वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!