क्षेत्रीयहमीरपुर

अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Congress party workers did Satyagraha in protest against Agniveer Military Recruitment Scheme
Congress party workers did Satyagraha in protest against Agniveer Military Recruitment Scheme

 

सरकार की नई सैन्य भर्ती योजना अग्निवीर का विभिन्न राजनैतिक दल विरोध कर रहे हैं। सोमवार को हमीरपुर जनपद के राठ नगर में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया। वहीं तहसील पहुंचे कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अभिनव चंद्रा को सौंपा। ज्ञापन में केंद्र की भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।

 

 

 

यह भी पढ़ें – बंद मकान से निकल रही थी दुर्गंध, अंदर पड़ा था बेटे का शव

 

 

 

अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ राठ नगर के गांधी मार्केट में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेसियों ने सत्याग्रह किया। तहसील पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अभिनव चंद्रा को सौंपा। जिसमें कहा गया कि जबसे केंद्र में भाजपा सरकार बनी है विरोधी दलों के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके लिए सरकार संवैधानिक संस्थानों का प्रयोग कर लोकतांत्रिक परंपराओं का खुलेआम उल्लंघन कर रही है।

 

 

 

यह भी पढ़ें – राठ में झाड़ियों के बीच रात गुजारते संदिग्ध लोग, एक दर्जन लक्जरी कारों का है काफिला

 

 

 

कांग्रेसियों ने कहा सरकारी कर्मचारी, व्यापारी व कृषकों के बाद अब सरकार सेना के जवानों पर भी कुठाराघात कर रही है। देश के नौजवानों से खिलवाड़ करने के उद्देश्य से चार वर्ष के अल्प कार्यकाल निर्धारित कर अग्निवीर योजना लायी गई है। जो भविष्य में बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाली योजना साबित होगी। ज्ञापन देने वालों में जयसिंह एडवोकेट, अमरचंद्र अनुरागी, रचना वर्मा, विनीता राजपूत, पन्नालाल राजपूत, रवि श्रीवास, नत्थू अनुरागी, रामसिंह राजपूत, सुरेश सिंह, अश्वनी पांडेय, भारतेंदु श्रीवास, खेमचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!