क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ पहुंचे कमिश्नर और आईजी, समाधान दिवस में सुनी शिकायतें

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ तहसील सभागार में कमिश्नर अजीत कुमार और डीआईजी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 80 शिकायती पत्र आए। मौके पर 10 का समाधान कर दिया गया। वहीं अन्य शिकायतों के समय से गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए।

 

 

यह भी पढ़ें  वृद्ध किसान के शव को झाड़ियों में फेकने का प्रयास कर रहे थे युवक, मौके पर पकड़े गए

 

कमिश्नर अजीत कुमार ने कहा कि यदि विभागीय स्तर पर शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाए तो फरियादियों को भटकना नहीं पड़े। कहा सभी विभाग जनसमस्या पर ध्यान देते हुए त्वरित निस्तारण करें। समाधान दिवस में मझगवां थाने के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 13 जनवरी को उनके घर में गांव का ही दबंग घुस गया। आरोप लगाया दबंग ने उनके साथ दुष्कर्म किया। जब उन्होंने थाने में शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 

 

यह भी पढ़ें  मकान में आग लगने से बेटी के ब्याह का दहेज जला, 12 दिन बाद आनी है बरात

 

 

राठ कस्बे की ओम नारायणी ने बताया कि उनका तीन माह का वेतन अकारण ही काट लिया गया। वेतन दिलाने की मांग की। सरगांव गांव के ध्यानपाल ने बताया गांव के ही व्यक्ति ने उनके खेत पर अवैध कब्जा कर लिया है। वहीं कस्बे के अतरौलिया मोहल्ला निवासी अरविंद गुमार ने आयुष्मान कार्ड न बनाए जाने की शिकायत की। पहाड़ी गढ़ी गांव निवासी चंद्रप्रकाश ने न्यायालय तहसीलदार की अदालत में विचाराधीन मुकदमे के निस्तारण की मांग की है। इस अवसर पर एडीएम विजय शंकर तिवारी, एएसपी मनोज कुमार, एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजकुमार पांडेय, तहसीलदार कुमार भूपेंद्र, कोतवाल रामआसरे सरोज आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!