क्षेत्रीयहमीरपुर

लैपटॉप, टैबलेट वितरण में महाविद्यालयों पर धन उगाही का आरोप

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लैपटाप व टैबलेट वितरण योजना में प्राइवेट महाविद्यालयों पर धन उगाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना में स्कूल संचालक वसूली कर रहे हैं। राठ एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

 

विद्यार्थी परिषद के शिवम सक्सेना ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्रों को निशुल्क लैपटाप व टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। आरोप लगाया कि निजी महाविद्यालय दो सौ से साढ़े तीन सौ रुपये की अवैध मांग कर रहे हैं। रुपये न देने पर छात्रों को योजना से वंचित रखने व महाविद्यालय द्वारा कार्रवाई की जाने की धमकी मिल रही है।

 

 

 

एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए दो दिन में अवैध धनउगाही बंद कराने की मांग की है। कहा कि सरकार द्वारा छात्र हित में चालाई जा रही निशुल्क योजना में महाविद्यालयों द्वारा वसूली करना नाजायज है। कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में रोहित साहू, सत्यम शर्मा, ऋषभ सविता, हिमांशु साहू, धर्मेंद्र कुमार साहू आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!