क्षेत्रीयहमीरपुर

समर्थ को दिए गए दान का पुण्य नहीं मिलता – अनामिका बुधौलिया

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; राठ के पठनऊ मोहल्ला स्थित श्री बांके बिहारी जू मंदिर में वैशाखी पूर्णिमा पर सर्व ब्राहमण विकास परिषद महिला इकाई ने हवन पूजन व कीर्तन का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति के महिलाओं ने हवन पूजन के बाद आरती व भजन गाए।

 

 

यह भी पढ़ें – ई रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, विसरा जांच को भेजा गया

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ महिला समिति की जिलाध्यक्ष अनामिका बुधौलिया (ज्योति) ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा वैशाखी पूर्णिमा पर पूजा अर्चना के साथ दान अवश्य करना चाहिए। कहा दान हमेशा जरूरतमंदों को दें जिससे उनकी मदद हो सके। किसी समर्थ को दिए गए दान का पुण्य नहीं मिलता। उन्होंने कहा हमारा धर्म व पर्व प्रकृति के संरक्षण व दूसरों की मदद करने की सीख देते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें – बकरी चरा कर लौट रही 9 साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास

 

 

ढोलक व मजीरों की थाप पर भजन गाते हुए महिलाएं भक्ति भावना से जमकर झूमीं। भजन, पूजन व आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक समिति की सदस्य अंगूरी मिश्रा रहीं। मालती पाठक, कल्पना पाठक, सुधा नगायच, मेवा बुधौलिया, सुमन बुधौलिया, विमला, साधना बुधौलिया, किरण, कल्पना शर्मा, प्रतिमा, ऊषा नगायच, रेनू गुबरेले, आभा, अमिता बुधौलिया, कला बुधौलिया, रजनी शर्मा, सीमा रावत आदि मौजूद रहीं।

 

You May Like This 👉

 

राठ में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को घर में घुस कर गोली से उड़ाया

 

सिरफिरा बोला, तूं मेरी न हुई तो किसी और कि होने न दूंगा, और मार दी गोली

 

बकरी चरा कर लौट रही 9 साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास

 

राठ में टप्पेबाजों ने बस संचालक की जेब काट 23 हजार रुपये उड़ाये

 

रीता ने सुनीता की मांग में भरा सिंदूर, समलैंगिक विवाह के मंसूबे पर कोर्ट के आदेश ने फेरा पानी

 

रीता – सुनीता की प्रेम कहानी, देखें कैसे हुआ दो लड़कियों को आपस में प्यार

 

ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने चाचा के साथ फरार हुई छात्रा, 20 दिन बाद होनी थी शादी

 

मर्डर के लिए स्पेशल तमंचा, 15 से 20 राउंड फायरिंग पर भी नहीं फटेगी नाल

Leave a Reply

error: Content is protected !!